tu na hoti to .
कुछ दर्द ऐसे भी होते हैं जिनकी आवाज नहीं होती, कुछ सुख ऐसे भी होते है जिनकी खुशी नहीं होती। खुशी देती है मंजिलें पर रास्ते दर्द भरे होते है। इसलिए किसी की ख्वाहिशें पूरी नहीं होती। कुछ छू लेते है आसमान पंछी बनकर और किसी के हौसलो में उड़ान नहीं होती। चाँद के पास चाँदनी तो है लेकिन रोशनी ज्यादा चमकदार नहीं होती। फूलो के पास खूबसूरती तो है लेकिन ज्यादा दिनों की मेहमान नहीं होती। इंतजार करती है कामयाबी पर उस तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं होती। इसलिए कामयाबी हर किसी के पास नहीं होती। कुछ पहुंच जाते है क़ामयाबी तक भंवरा बनकर और किसी की कामयाबी किस्मत को स्वीकार नहीं होती। उड़ने की ताकत पतंगों के पास भी होती है, लेकिन काबलियत उसका सबसे बड़ा हथियार होती है। किस्मत भी देती है साथ हमारा, पर सबको अपने हुनर की पहचान नहीं होती। कुछ तोड़ देते है किस्मत की जंजीरें हथौड़ा बनकर, और किसी के पास किस्मत से लड़ने की ताकत नहीं होती। कुछ दर्द ऐसे भी होते हैं जिनकी आवाज नहीं होती, कुछ सुख ऐसे भी होते है जिनकी खुशी नहीं होती।