Posts

Showing posts from November, 2021

🧞⚡ today thought

Image
'हम सब किसी मकसद से पैदा हुए हैं' यह बात हमें हमेशा परेशान करती है.. मैं कभी खुद के बारे में नहीं सोचा.. मैं हमेशा से दूसरों की मदद करता रहा, इसके बावजूद भी हमें अनगिनत धोखे मिले.. आप सोच भी नहीं सकते कितना उबाऊ होता है वह जिंदगी जिस जिंदगी में लक्ष्य का अता पता ही ना हो...!!

🧞⚡

Image
कल के लिये आज की बलि ना चढ़ाइए क्योंकि आप कितनी भी प्लानिंग कर लीजिए ज़िंदगी में कुछ ना कुछ ऐसा घटित हो जाता है जो आपने सपने में भी ना सोचा हो तो आज को खुल कर जी लीजिए ऐसा भी नही कि बेबात के खर्च और शौंक पाल लिये जाएँ लेकिन मन मार कर कल ही करेंगे जैसा होना भी ग़लत ही है..!!!

गुरुपूर्व

Image
✨🕊️✨☄️💫

19 Nov 🕊️✨

Image
प्यार कभी समझदार नहीं होता यह हमेशा किसी ख़ास क़िस्म के पागलपन से भरा होता है....आँखें मूंदकर विश्वास करना, मर कर भी इंतज़ार करना...या फ़िर अपना सुख छोड़, किसी का दुःख छीन लेने की इच्छा करना... ये कोई समझदार कभी नहीं कर‌ सकता....

about last night

Image
प्यार कभी समझदार नहीं होता यह हमेशा किसी ख़ास क़िस्म के पागलपन से भरा होता है....आँखें मूंदकर विश्वास करना, मर कर भी इंतज़ार करना...या फ़िर अपना सुख छोड़, किसी का दुःख छीन लेने की इच्छा करना... ये कोई समझदार कभी नहीं कर‌ सकता.... ये बाते मुझे पता नही कितने रातों की नींद हराम कर रहा है

dairy thought

Image
मैं अपने बारे में कहूं.. तो मैं कोई खुशमिजाज व्यक्ति नहीं हूं.. मैं छोटी-छोटी बातों पर जल्दी निराश हो जाता हूं.. मुझमें सब्र की भारी कमी है.. इंतज़ार करने की बजाय मैं चीज़ों में त्वरित आनंद ढूंढने की असफल प्रयास करता हूँ..और किसी के दुःख को देखकर मैं भी दुःखी हो जाता हूँ ...!!

yaade in dino ki

Image
मैं स्वयं के बारे में बताऊँ तो इस बिल्कुल नई-नई प्रक्षेपित हुई युवा पीढ़ी वाला व्यक्ति हूँ। वाकई में अतीत मेरा भयावह रहा है। समाज में बेरोजगारों की सूची में मेरा नाम जुड़ चुका है। मेरे कन्धे पर रखी हुई जिम्मेदारियों का मुझे एहसास है। मैं एक अच्छा बेटा एवमं योद्धा बनना चाहता हूँ। #beragi

bachpan 🌚

Image
बचपन से आजतक कभी मन लगाकर पढ़ाई नहीं की। जिंदगी हमेशा मौज में,मस्ती में,दोस्तो के साथ घूमने और बेवजह इंटरनेट चलाने में व्यर्थ कर दी। अब ऐसा लगता है कि जीवन मे कुछ नहीं हो पायेगा। पुनः उठना और ऊपर चढ़ना बिल्कुल आसान नहीं होने वाला। फिर भी हौसले बुलंद हैं। जीतेंगे।

just vibe

Image
उठो और जागो.. बाहर देखो सूर्य की लालिमा को... वह अपने वक्त पर जाग चुका है.. अब हमारी बारी है सूर्य के जैसा तपने और चमकने की..

2021 13 Nov

Image
लक्ष्यों का न होना जीवन को असंगत बना देता है.. जब तक लक्ष्य नहीं होते तब तक हम वक्त को बस आवारगी में खर्च करते रहते हैं, इसलिए एकबार जब लक्ष्य निर्धारित हो जाते हैं.. तो उन्हें प्राप्त करने लिए जिन्दगी को नई दिशा एवं उद्देश्य मिल जाती है..!!!

deadline ✨

Image
नवम्बर वाली इन मध्यम शीतल शामों से मेरा करीबी रिश्ता रहा है.. कभी-कभी लोगों से ज्यादा हम उस समय की वातावरण को मिस कर रहे होते हैं.. जिसकी कसक आज़ भी हमारे दिलों में अटकी हुई है... खैर लौटकर कुछ नहीं आता.. लोग तो बिल्कुल भी नहीं..!!