🧞⚡ today thought
'हम सब किसी मकसद से पैदा हुए हैं' यह बात हमें हमेशा परेशान करती है.. मैं कभी खुद के बारे में नहीं सोचा.. मैं हमेशा से दूसरों की मदद करता रहा, इसके बावजूद भी हमें अनगिनत धोखे मिले.. आप सोच भी नहीं सकते कितना उबाऊ होता है वह जिंदगी जिस जिंदगी में लक्ष्य का अता पता ही ना हो...!!