भरोसा 🥲
मुद्दतों बाद हुआ था मुझे भरोसा किसी पर, फिर ये साबित हुआ के कोई भरोसे के काबिल नहीं ! पहले जो अपने थे अब उनके लफ्ज बता रहे कि वो अब अपने नही रहे। दुनीयाँ का वसूल है जिसके लिए आप सब कुछ हारने के लिए तैयार रहोगे वो एक दिन आपको ये महसूस करा देंगा की तुम कितने बड़े बेवकूफ थे। सब कुछ सब के हिस्से में नही देना चाहिए। कभी खुद के लिए नही जिया हमेशा दूसरों की मदद के लिए आगे रहे। जब अपनी बारी आई तो कोई मदद नही कर रहा। किस्मत भी ऐसी लेकर आये है जहाँ से कोई source दिखता है वहा से भी वो दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो जाते है। ऐसा ही रहा तो किसी रोज़ ये हँसता हुआ लड़का बन्द कमरे में गुम हो जाएगा।सच बता रहा मेरी जगह पर कोई और होता तो वो अब तक गुज़र गया होता। Life में इतनी परेशानी है कि किस किस को सही करे इस असमंजस में हर एक पहर यूँही खाली गुज़र रहा। दुसरो के लिए हौसला बनना बहुत ही आसान है पर अपने लिए हौसला ढूँढना बहुत ही मुश्किल। जब इंसान पैसो से लाचार हो जाता है तो उसकी कोई इज़्ज़त नही रहती कोई ढंग से बात तक नही करता। सब बेइज़त कर के जाते है और क्यों ना करे पैसा चीज़ ही ऐसी है। सुना था पैसा हो तो इज़्...