वक्त ⏳
कोई आप को सुन लेता है इसमे आप की अच्छाई से कहीं ज्यादा उसकी नेकी है आप की कही हर एक बात उसके मन तक पहुँचती है और कभी कभी बिना कहे भी और वह भी बिना किसी संबंध के बिना स्वार्थ के जानते हो यह क्या है.. एक कला और किसी को समझना उस कला की खूबसूरती.. अगर कोई तुम्हारे पास ऐसा इंसान है उसका ख्याल रखो कभी मत खोना क्योंकि वे लोग जो सही मायने में जीना सिखाते हैं हमें समझते हैं उनकी उम्र कम होती है 🙃