Posts

Showing posts from May, 2023

वक्त ⏳

Image
कोई आप को सुन लेता है इसमे आप की अच्छाई से कहीं ज्यादा उसकी नेकी है आप की कही हर एक बात उसके मन तक पहुँचती है और कभी कभी बिना कहे भी और वह भी बिना किसी संबंध के बिना स्वार्थ के जानते हो यह क्या है.. एक कला और किसी को समझना उस कला की खूबसूरती..  अगर कोई तुम्हारे पास ऐसा इंसान है उसका ख्याल रखो कभी मत खोना क्योंकि वे लोग जो सही मायने में जीना सिखाते हैं हमें समझते हैं उनकी उम्र कम होती है 🙃

हर बात भूल जाता हूं

Image
कई बार लगा मैंने तुम्हे भुला दिया है लेकिन नहीं.. यह मुझ से हो ही नहीं पाता है... मैं तुम्हे भुला ही नहीं पाता और तुम हो कि.. किसी न किसी वजह से याद आती रही हो हमेशा.. कभी नाम तो कभी तुम से जुड़ी चीजों की वजह से मैं तुम्हे इस तरह से ठुस कर बैठ गया हूँ कि तुम्हे खुद से निकाल ही नहीं पाता.. यह बिल्कुल ऐसा है जैसे कोई चीज मैंने पकड़ कर रखी हुई है और छोड़ने पर तक़लीफ़ मुझे होती है बहुत तक़लीफ़ जब भी कुछ लिखने की कोशिश करता हूँ मेरे शब्द तुम्हारी याद का एक टुकड़ा पकड़ कर बैठ जाते हैं... सुन रही हो न तुम.. मेरा मन तुम्हारी और भागने लगता है मेरी धड़कने शोर करने लगती हैं बहुत शोर !!  🙃