Posts

Showing posts from August, 2023

3 तीगरे 🪐

Image
हम आपको हर मनुष्य जीवन के उन तीन दोस्तों के बारे में बताएंगे जो जिंदगी भर हमारा साथ देते हैं लेकिन दो मित्र ऐसे होते हैं जो एक तय समयनुसार हमारा साथ छोड़ देते हैं लेकिन एक मित्र ऐसा होता है जो हमारा साथ हर जन्म में देता है। वही ऐसा दोस्त होता है जो हमारी जिंदगी को अच्छा और बुरा भी बनाता है। हम सभी एक ऐसी जिंदगी जी रहे हैं जिसका कोई मतलब ही नहीं है। अगर हर व्यक्ति कभी गहराई से अपने जीवन के बारे में सोचे तो उसे इस बात का एहसास जरूर होगा की, “ये जीवन कैसा है, सारी जिंदगी उन चीजों में बीता देना जिनका एक समय बाद कोई मोल ही नही रहता, ऐसी चीजों के पीछे भागना जो कहीं ना कहीं हमारे दुखों का ही कारण बनती है।” जिंदगी मिली है तो उसे जीना भी जरूरी है लेकिन आज का मनुष्य लालच, लोभ, छल, ईर्ष्या, घृणा, घमंड इन सब चीजों से भर गया है। जिसकी वजह से उसका जीवन दुःख से भरा हुवा है। आज आप जिसे भी देखो वो किसी ना तकलीफ में है, ऐसे बहुत की कम लोग आपको मिलेंगे जो यह कह सकें की वो इस जीवन में बहुत सुखी हैं। ये कहानी में एक व्यक्ति को माध्यम बना कर बता रहा हूं लेकिन जिन तीन मित्रों की बात हो रही है वो हम सभी क...