अच्छा तो नहीं

गुमशुम रहना अच्छा तो नहीं। 
यू हारकर जिन्दगी से ,
मुँह मोड़ लेना अच्छा तो नहीं।

समय का खेल है ये ,
इसे खेल की तरह ही खेलो।
जिंदगी कोई बातों का हार नहीं,
इसे क़िस्मत की तराजू से मत तोलो।
यही भंवर है समय का ,
यु समय से हारकर जिंदगी से ,
मुँह मोड़ लेना अच्छा तो नहीं।

रास्तों पर ठोकरें तो होंगे ही
यू गिरकर
ना संभलना अच्छा तो नहीं
माना मंजिल दूर है अभी
पर आधे रास्ते से यूँ वापस लौटना अच्छा तो नहीं

यू हारकर जिन्दगी से
मुँह मोड़ लेना अच्छा तो नहीं।
माना पहली कोशिश नाकामयाब रही
पर यही आखरी मौका था
ये सोचना अच्छा तो नहीं

चंद हवाओं के बहने से
पर्वतों का डरना अच्छा तो नहीं
उठो
आगे बढ़ो
कोशिशें करते रहो
यू हारकर जिन्दगी से
मुँह मोड़ लेना अच्छा तो नहीं।

Comments

Popular posts from this blog

मैं 🗿

समस्या 🦂

अंत करीब है