माना की हम अब एक न हो सकेंगे, हम फिर कभी एक दूजे को मिल न सकेंगे, है मजबूरियां हमारे दरमियान बहुत सी, माना क़ी इन रस्मो को तोड़ न सकेंगे, पर हम तुझसे भी दिलो का बंधन छोड़ न सकेंगे, है नहीं तुझे भुलाना इतना आसान, हर वक्त हर लम्हा तुम ही मुझे याद आवोगे, बस हमारी धड़कनो का धड़कना एक साथ इस साम तक ही था, तेरे और मेरे दिल का कारवां इस मोड़ तक ही था....। ये दिल तुझे जानती हूं, अब भी तुझे अपना मानती हूं, ये है नही तेरे और मेरे लिये इतना आसान, भूल जाये हम एक दूजे को एक पल में, चलो आज कर ले शिकायते हम साथ में, थोरे से दर्द बाट ले साथ में, फिर ये मोसम आये या न आये गम न करना, तुझे वास्ता है हमारे प्यार का, मेरे बैगैर तुम जीना सीख जाना, हम इस जन्म ना सही अगले जन्म मिल जायेंगे, मैं इंतजार कर लुंगी और थोड़ा तुम कर लेना, प्यार की इस कहानी को हर जन्म में जिन्दा करना, लिखेंगे फिर से नई यादे और नये अफ़साने, जो खूबशूरत यादो का एक जमाना था,