Posts

Showing posts from March, 2019

Holi special quote

Image

Friendship forever

Image
If friendship is your weakest point, then you are the strongest person in this world.

Love life boring

Image
ओस से भीगें थे पहलू उन सायों के, फ़ना न हो जाए यूँ गर तन्हाईयाँ मिलें, भूल जाओ तुम फिर क्या हो उन वादों के... कश्तियों की मंजिल भी होती है मुकम्मल, मुसाफिरों के भी होते है दुरुस्त-ए-साहिल, बेपनाह शिद्दत से जीते है जिनके लिए, वही आज अपनों से रुख्सत हो लिए... बाबस्ता है ज़िन्दगी का अपने जमीर से, उल्फतों का दौर है मेरे ही लकीर में, उम्मीद का दामन छोडूंगा न तब तक, जीत न जाऊं अपनें ही रक़ीब से... फख्र है मुझे अपनें इबादत के आशियानें पर, छोड़ू न जिसे कभी वक़्त के पैमानें पर, पाना तो मुझे लक्ष्य हर हाल में है, चाहे ठोकर मारना पड़े कमज़र्फ से जमानें पर... राह में मुश्किलें आये तो परवाह नहीं, जिसे पाना है उसके अलावा कोई चाह नहीं, मुमकिन हो गर जान जाये खुद से वो, वर्ना खुदा के खुदाई पर विश्वास नहीं...

History

Image
इतिहास प्रगति हि प्रगति का इतिहास बन जाता है ऊंची ऊंची बाहों में आकाश भी सिमट आता है विष का घुट पिकर ही नील कंठ कहलाता है कांटो से घिर कर भी गुलाब खिल जाता है भरे भरे दल दल में कमल ऊभर आता है एक तिनका भी डूबे को सहारा दे जाता है झुझता हुआ जिवन हि इतिहास हमें दिखलाता है प्रगति हि प्रगति का इतिहास हमें बताता है रास्ता भले ही ना हो फिर भी मंजिल कि आश रहती है कोई साथ हो ना हो मुकद्दर हमेशा हमारे साथ रहती है! हर खुशी हर गम टल जाती है हर मौसम आकर बदल जाती है सुबह दोपहर शाम की तरह रात भी आकर गुजर जाती है प्रगति ही प्रकृति हि वो सुनेहरा इतिहास हमें सुनाता है           देव राज ✍🏼

Lover

Image
बाबस्ता है ज़िन्दगी का अपने जमीर से, उल्फतों का दौर है मेरे ही लकीर में, उम्मीद का दामन छोडूंगा न तब तक, जीत न जाऊं अपनें ही रक़ीब से... फख्र है मुझे अपनें इबादत के आशियानें पर, छोड़ू न जिसे कभी वक़्त के पैमानें पर, पाना तो मुझे लक्ष्य हर हाल में है, चाहे ठोकर मारना पड़े कमज़र्फ से जमानें पर... राह में मुश्किलें आये तो परवाह नहीं, जिसे पाना है उसके अलावा कोई चाह नहीं, मुमकिन हो गर जान जाये खुद से वो, वर्ना खुदा के खुदाई पर विश्वास नहीं...

She don't now

Image
ओस से भीगें थे पहलू उन सायों के, फ़ना न हो जाए यूँ गर तन्हाईयाँ मिलें, भूल जाओ तुम फिर क्या हो उन वादों के... कश्तियों की मंजिल भी होती है मुकम्मल, मुसाफिरों के भी होते है दुरुस्त-ए-साहिल, बेपनाह शिद्दत से जीते है जिनके लिए, वही आज अपनों से रुख्सत हो लिए...

Aatvar

Image
ऐतबार करे तो किसका करें ... कमबख्त अपनी आंखों के आसुँ भी अपने नही हुए ..

Wakt

Image
घड़ी की फितरत भी अजीब है, हमेशा टिक-टिक कहती है,मगर, ना खुद टिकती है और ना दूसरों को टिकने देती है !

Pyaar

Image
माना की हम अब एक न हो सकेंगे, हम फिर कभी एक दूजे को मिल न सकेंगे, है मजबूरियां हमारे दरमियान बहुत सी, माना क़ी इन रस्मो को तोड़ न सकेंगे, पर हम तुझसे भी दिलो का बंधन छोड़ न सकेंगे, है नहीं तुझे भुलाना इतना आसान, हर वक्त हर लम्हा तुम ही मुझे याद आवोगे, बस हमारी धड़कनो का धड़कना एक साथ इस साम तक ही था, तेरे और मेरे दिल का कारवां इस मोड़ तक ही था....। ये दिल तुझे जानती हूं, अब भी तुझे अपना मानती हूं, ये है नही तेरे और मेरे लिये इतना आसान, भूल जाये हम एक दूजे को एक पल में, चलो आज कर ले शिकायते हम साथ में, थोरे से दर्द बाट ले साथ में, फिर ये मोसम आये या न आये गम न करना, तुझे वास्ता है हमारे प्यार का, मेरे बैगैर तुम जीना सीख जाना, हम इस जन्म ना सही अगले जन्म मिल जायेंगे, मैं इंतजार कर लुंगी और थोड़ा तुम कर लेना, प्यार की इस कहानी को हर जन्म में जिन्दा करना, लिखेंगे फिर से नई यादे और नये अफ़साने, जो खूबशूरत यादो का एक जमाना था,