✨ humare ✨
हमारे दुःख भी लगभग एक से हैं
सो हम इक-साथ ही रोया करेंगे !!
तुम्हें आएगी जब भी नींद तो हम ,
तुम्हारे सर तले सीना करेंगे ।।
ज़माने की हर-इक ओछी नज़र से
तुम्हारी हम सदा रक्षा करेंगे ।।
कभी नाराज़ जब होवोगी जानां ,
तुम्हारे पाँव हम चूमा करेंगे ।।
Comments
Post a Comment
thanks god blas you