Posts

Showing posts from January, 2025

ऊफ़ वो लड़की 💌

Image
एक ख़ूबसूरत सी सावली सी लड़की, बहुत खुल के मिलती है वो बेबाक सी लड़की। उसकी शोहबत में मुझे कुछ होश नही रहता, कुछ अना नही रहता कुछ नौमीद नही रहता। देखकर गाफिल अदा मेरी करती है इताब वो मासूम सी लड़की। वो किसी और से मोहब्बत करती है शायद, मेरे दिल को भी उसका इंतज़ार रहता है शायद। मेरी आँखें पढ़ लेती तो कुछ और बात होती, मेरे अल्फ़ाज़ समझ लेती तो कुछ और बात होती। राह में उसकी खड़ा हूँ मैं इख़्तिलात लिए हुए और जहां में मोहब्बत ढूंढती है वो नादान सी लड़की। मिले जो कभी उस जहां में तो उससे इज़हार करूँगा उस दिन मोहब्बत का राज़-ए-बयां करूँगा। जानकर मिरा हाल-ए-दिल कुछ हैरान तो होगी, कुछ मुस्कुराएगी, कुछ नाराज़ तो होगी। सारी हदों को तोड़ वो पास आएगी और मेरी हो जायेगी वो मासूम सी लड़की।

Ek din ❤️‍🔥

Image
एक दिन तुम मुझे भी भुला दोगे जैसे लोग बीते हुए कल को भूल जाते हैं आवश्यकता पूरी हो जाने पर उपकार भूल जाते हैं जवान होते ही माँ बाप का त्याग भूल जाते हैं भाई बहनों का दुलार भूल जाते हैं गुरु की शिक्षा बड़ों से लिया अनुभव छोटों से मिला आदर - सत्कार भूल जाते हैं पालनहार का संघर्ष उनकी आशाएं भूल जाते हैं भूल जाते हैं अपनी बढ़वार दुर्बल शरीर में रक्त का संचार गिरते सँभलते घुटनों से अपने पैरों पर खड़े होने तक मिली हुई सहायता, प्रोत्साहन और मार्गदर्शन वैसे ही एक दिन तुम मुझे भी भुला दोगे

pasand ❄️

Image
जब कोई व्यक्ति आपको पहली बार पसंद आता है, तो वह आकर्षण हो सकता है, लेकिन जब वही व्यक्ति आपको सारी उम्र पसंद रहता है, तो वह प्रेम है। प्रेम एक ऐसा रिश्ता है जो समय के साथ बढ़ता है, जो उम्र के साथ परिपक्व होता है, और जो जीवन के हर मोड़ पर साथ रहता है। जब आप किसी को सारी उम्र पसंद करते हैं, तो वह आपके जीवन का एक अभिन्न अंग बन जाता है, आपके दिल का एक हिस्सा बन जाता है, और आपके जीवन का एक अर्थ बन जाता है। प्रेम में कोई शर्त नहीं होती, कोई उम्मीद नहीं होती, बस एक दूसरे के लिए प्यार और समर्थन प्रेम एक ऐसा रिश्ता है जो जीवन को अर्थपूर्ण बनाता है, जो दिलों को जोड़ता है ! ❤

स्त्री 💃

Image
सभी स्त्रीयों को समर्पित... 💗💗 जो केवल आपके भरोसे पर अपने अपनो को,अपने बचपन के आंगन तक को छोड़ आती हैं, वो लड़कियां जो अपनी चीजे अपने भाई बहनों से भी शेयर नही करती, वो आपके घर आकर कितना कुछ एडजेस्ट करती हैं। आसान नही होता है अपना घर छोड़कर दूसरे घर के अपनाना, अनजान लोगों के बीच सरल होकर रहना,खुद को संभालकर रखना, उन सबको अपनेपन का एहसास करवाना,किसी को महसूस तक न होने देना कि उसे असहज महसूस होता है, क्योंकि यहां सबकुछ अलग है, नया है। तो अपनी पत्नी के लिए आपका भी कुछ फर्ज़ तो बनता है, क्योंकि उस घर में वो अगर वो किसी पर सबसे ज्यादा विश्वास करती हैं तो वो हैं आप। उन्हे इतना स्नेह दें की उन्हें कभी आपके घर में कोई कमी न खले,उनसे बातें शेयर करें ,उनसे पूछें की उन्हें कुछ कहना तो नही,उन्हे समझने की कोशिश करें। वो कुछ नया करें तो उन्हे अप्रिशिएट करें उनका मनोबल बढ़ाएं, कभी बिना किसी वजह के उन्हे कुछ तोहफे दें भले ही एक फूल दे दें। प्रेम में लेन देन मायने नही रखता, ये तो सिर्फ इसलिए है कि छोटी छोटी खुशी उसके चेहरे की रौनक बढ़ा सके। उनके कुछ कहने से पहले आपको उनकी हिचक महसूस होनी च...

एहसास 🤞

Image
दो लोग करीब आकर भी क्यों अधूरे रह जाते है,क्योंकि वो दोनों अपने अहंकार में होते हैं,लेकिन एक रोज़ उनको ये एहसास होगा कि उनके अहम से बढ़कर भी कोई चीज़ हैं,जो मायने रखती हैं,वो हैं एहसास किसी को हमेशा के लिए खो देने का एहसास उस वक्त का जब चीज़ें क़ाबू में थी, एहसास उस सिलसिले का जब ये यक़ीन था,कि मुझे इस जहां में उतारा गया हैं,सिर्फ़ इस शख़्स के लिए लेकिन हम खो देना पसन्द करते हैं... केशव ❄️