Ek din
एक दिन तुम मुझे भी भुला दोगे
जैसे
लोग बीते हुए कल को भूल जाते हैं
आवश्यकता पूरी हो जाने पर
उपकार भूल जाते हैं
जवान होते ही
माँ बाप का त्याग भूल जाते हैं
भाई बहनों का दुलार भूल जाते हैं
गुरु की शिक्षा
बड़ों से लिया अनुभव
छोटों से मिला
आदर - सत्कार भूल जाते हैं
पालनहार का संघर्ष
उनकी
आशाएं भूल जाते हैं
भूल जाते हैं
अपनी बढ़वार
दुर्बल शरीर में
रक्त का संचार
गिरते सँभलते
घुटनों से अपने पैरों पर
खड़े होने तक
मिली हुई सहायता, प्रोत्साहन
और
मार्गदर्शन
वैसे ही
एक दिन तुम मुझे भी भुला दोगे
Comments
Post a Comment
thanks god blas you