स्त्री 💃
सभी स्त्रीयों को समर्पित... 💗💗
जो केवल आपके भरोसे पर अपने अपनो को,अपने बचपन के आंगन तक को छोड़ आती हैं, वो लड़कियां जो अपनी चीजे अपने भाई बहनों से भी शेयर नही करती, वो आपके घर आकर कितना कुछ एडजेस्ट करती हैं।
आसान नही होता है अपना घर छोड़कर दूसरे घर के अपनाना, अनजान लोगों के बीच सरल होकर रहना,खुद को संभालकर रखना, उन सबको अपनेपन का एहसास करवाना,किसी को महसूस तक न होने देना कि उसे असहज महसूस होता है, क्योंकि यहां सबकुछ अलग है, नया है।
तो अपनी पत्नी के लिए आपका भी कुछ फर्ज़ तो बनता है,
क्योंकि उस घर में वो अगर वो किसी पर सबसे ज्यादा विश्वास
उन्हे इतना स्नेह दें की उन्हें कभी आपके घर में कोई कमी न खले,उनसे बातें शेयर करें ,उनसे पूछें की उन्हें कुछ कहना तो नही,उन्हे समझने की कोशिश करें।
वो कुछ नया करें तो उन्हे अप्रिशिएट करें उनका मनोबल बढ़ाएं, कभी बिना किसी वजह के उन्हे कुछ तोहफे दें भले ही एक फूल दे दें।
प्रेम में लेन देन मायने नही रखता, ये तो सिर्फ इसलिए है कि छोटी छोटी खुशी उसके चेहरे की रौनक बढ़ा सके।
उनके कुछ कहने से पहले आपको उनकी हिचक महसूस होनी चाहिए, अपने घरवालों को भी प्यार से समझाएं कि वो नई है उसे अपनाएं उससे अपना पन जताएं।
जिस तरह आपकी पत्नी के लिए सब कुछ आप ही होते हो,उसी तरह आप भी उसे अपनी दुनिया में बेशकीमती समझें ,
और उसे महसूस कराएं की उनकी क्या अहमियत है आपकी लाइफ में, गलतियां किससे नही होती, मगर आप उनकी गलतियों पर डांटने की जगह उन्हे प्यार से समझाएं,
वो रूठे तो उन्हे प्यार से मनाएं उन्हे हंसाए ,उनकी आंखों में कभी आंसू न आने दे ,हां जब उन्हें अपने मायके की याद आए तो उनके साथ मिलकर उनके मायके वालों से बातें करे मजाक करें,जिससे वो आपके साथ और ज्यादा कंफर्टेबल हो जाएं। जिसके साथ जिंदगी बितानी हैं उन्हें जिंदगी भर सभालकर ,सहेजकर रखिए..!!
Comments
Post a Comment
thanks god blas you