गांव 🛞

। यात्राएं मेडिटेशन का काम करती है। आप जब भी यात्रा करते हैं तो आप महसूस करते हैं कि आपके साथ कुछ तो अजीब हो रहा है। कई दिनों से मुझे भी यात्रा करने की चूल मची थी। कई जगह यात्रा करने के बाद, मैंने नानी घर जाने का फैसला किया। मेरे नानी का गांव मेरे घर से 60 किलोमीटर की दूरी पर है। मैं अभी अपने  नानी के घर पर हूं। मैंने ज्यादा कुछ नहीं दो जोड़े कपड़े और अपना मोबाइल और चार्जर बैग में रखा और बस पकड़ा और मैं यहां आ गया। बहुत दिनों से मुझे किसी गांव में रहने की हार्दिक इच्छा हो रही थी, मुझे नहीं मालूम था कि मैं अपने नानी घर के गांव में आ जाऊंगा। शहर के लोगों के लिए गांव जन्नत के समान होता है क्योंकि गांव में स्वच्छ हवा मिलती है, पेड़ ही पेड़ होते हैं, हरे भरे खेत मिलते हैं। शहर के लोग जब भी गांव आते हैं तो उनकी इच्छा होती है कि वह भी गांव में बस जाएं परंतु शहर के लोगों को भौतिक सुख इस तरह से जकड़े हुए रहता है, कि शहरी लोग चाह कर भी शहर के अलावा कहीं और नहीं बस सकते हैं।  जब मैं  नानी के पास गया तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि मैं आया हूं। मुझे आज भी याद है जब मैं छोटा था तो गर्मी की छुट्टियों में मेरी मां मुझे यहां लेकर आया करती थी। परंतु जब बेटा बड़ा हो जाता है तो अपने मन का करने लगता है, यह एक कठोर सत्य है। मेरे  नानी की उम्र इतनी हो चुकी है कि शहर के लोग उतने में दो जीवन जी लेंगे। यहां एक अलग ही सुकून है। मैं जब भी ज्यादा परेशान होता हूं तो गांव की तरफ भागता हूं। गांव की खुशबू मुझे बेहद पसंद है। यहां के लोगों से जो इज्जत मिलती है वह आपको कहीं और नहीं मिल सकती। यहां के लोग सभी को अपने मानते हैं। गांव की शांति आपको अपने आप से रूबरू करवाती है। मैं जब गांव पहुंचा तो सरसों के खेत के तरफ देखा और वह इतनी खूबसूरत लग रही थी कि मेरी नग्न आंखे झूम झूम कर नाचने लगी। मैं शब्दों से बयां नहीं कर सकता कि वह लम्हा मेरे लिए कितना खूबसूरत था। मेरे नाना अब किसी को पहचान नहीं पाते हैं। उन्हें चीज़ें याद नहीं रहती। एक वक्त था कि नाना जी के कंधों पर बैठकर मैं पूरे गांव घूमता था। जब अपने ही लोग बूढ़े होने लग जाते हैं तो उनकी आंखों में अपना भविष्य देखते हैं और और खुद से सवाल करते हैं की क्या मेरा भी बुढ़ापा ऐसा ही होगा? मैं यहां कुछ दिनों के लिए आया हूं परंतु मेरा मन यहां पूरी जिंदगी बिताना चाहता है। आप जो चाहते हैं वह आपके साथ कभी नहीं होता है। सबकुछ ईश्वर के हाथ में है, हम सिर्फ उसके पुतले हैं। 💗

Comments

Popular posts from this blog

एहसास 🤞

समस्या 🦂

ऊफ़ वो लड़की 💌