Shoha na tha


ये सोचा न था …

दिल यु उदास हो जाएगा खुद से
ये सोचा न था …
मंजिलो पे चल के हताश हो जायेगा
ये सोचा न था …
पास नजर आती मजील दूर हो जाएगी
ये सोचा न था …
साथ जो देती थी राहे इस कदर जुदा हो जाएगी
ये सोचा न था …
वादे किये पल में तोड़ देगी जिंदगी मुझ से
ये सोचा न था …
सच बोलती थी जो फरेब करने लगेगी
ये सोचा न था …
हर दर में साथ देकर इस पल साथ छोड़ देगी साँसे
ये सोचा न था …
अकेले होकर भी परछाई तो साथ होती थी
वो भी रात में नजर न आएगी
ये सोचा न था …
सुख में तो सब होते है दुःख में तो बस दिल ही होता है
वो भी खुद से टूट जाएगा
ये सोचा न था …
सपने बने हुए सदियों के पल में भिखर जाएगा
ये सोचा न था …
ख्वाहिशो पे लग जायेगी बंदिशे कभी
ये सोचा न था …
जिंदगी की उम्र बस कास में निकल जायेगी
ये सोचा न था …
सुबह से साम बस यु तरस तरस के हर चीज के लिए गुजर जाएगी
ये सोचा न था …
चाहत थी बहुत कुछ करने और पाने की
उनमे एक भी पूरा न होगा
ये सोचा न था …
जो हुआ वो होना न था
ऐसा भी होगा एक दिन
ये सोचा न था …

Comments

Popular posts from this blog

मैं 🗿

समस्या 🦂

अंत करीब है