Posts

Showing posts from 2021

happy new year 🎉

Image

New wallpapers #2021

Image
 Full hd wallpapers #ui

🧞⚡ today thought

Image
'हम सब किसी मकसद से पैदा हुए हैं' यह बात हमें हमेशा परेशान करती है.. मैं कभी खुद के बारे में नहीं सोचा.. मैं हमेशा से दूसरों की मदद करता रहा, इसके बावजूद भी हमें अनगिनत धोखे मिले.. आप सोच भी नहीं सकते कितना उबाऊ होता है वह जिंदगी जिस जिंदगी में लक्ष्य का अता पता ही ना हो...!!

🧞⚡

Image
कल के लिये आज की बलि ना चढ़ाइए क्योंकि आप कितनी भी प्लानिंग कर लीजिए ज़िंदगी में कुछ ना कुछ ऐसा घटित हो जाता है जो आपने सपने में भी ना सोचा हो तो आज को खुल कर जी लीजिए ऐसा भी नही कि बेबात के खर्च और शौंक पाल लिये जाएँ लेकिन मन मार कर कल ही करेंगे जैसा होना भी ग़लत ही है..!!!

गुरुपूर्व

Image
✨🕊️✨☄️💫

19 Nov 🕊️✨

Image
प्यार कभी समझदार नहीं होता यह हमेशा किसी ख़ास क़िस्म के पागलपन से भरा होता है....आँखें मूंदकर विश्वास करना, मर कर भी इंतज़ार करना...या फ़िर अपना सुख छोड़, किसी का दुःख छीन लेने की इच्छा करना... ये कोई समझदार कभी नहीं कर‌ सकता....

about last night

Image
प्यार कभी समझदार नहीं होता यह हमेशा किसी ख़ास क़िस्म के पागलपन से भरा होता है....आँखें मूंदकर विश्वास करना, मर कर भी इंतज़ार करना...या फ़िर अपना सुख छोड़, किसी का दुःख छीन लेने की इच्छा करना... ये कोई समझदार कभी नहीं कर‌ सकता.... ये बाते मुझे पता नही कितने रातों की नींद हराम कर रहा है

dairy thought

Image
मैं अपने बारे में कहूं.. तो मैं कोई खुशमिजाज व्यक्ति नहीं हूं.. मैं छोटी-छोटी बातों पर जल्दी निराश हो जाता हूं.. मुझमें सब्र की भारी कमी है.. इंतज़ार करने की बजाय मैं चीज़ों में त्वरित आनंद ढूंढने की असफल प्रयास करता हूँ..और किसी के दुःख को देखकर मैं भी दुःखी हो जाता हूँ ...!!

yaade in dino ki

Image
मैं स्वयं के बारे में बताऊँ तो इस बिल्कुल नई-नई प्रक्षेपित हुई युवा पीढ़ी वाला व्यक्ति हूँ। वाकई में अतीत मेरा भयावह रहा है। समाज में बेरोजगारों की सूची में मेरा नाम जुड़ चुका है। मेरे कन्धे पर रखी हुई जिम्मेदारियों का मुझे एहसास है। मैं एक अच्छा बेटा एवमं योद्धा बनना चाहता हूँ। #beragi

bachpan 🌚

Image
बचपन से आजतक कभी मन लगाकर पढ़ाई नहीं की। जिंदगी हमेशा मौज में,मस्ती में,दोस्तो के साथ घूमने और बेवजह इंटरनेट चलाने में व्यर्थ कर दी। अब ऐसा लगता है कि जीवन मे कुछ नहीं हो पायेगा। पुनः उठना और ऊपर चढ़ना बिल्कुल आसान नहीं होने वाला। फिर भी हौसले बुलंद हैं। जीतेंगे।

just vibe

Image
उठो और जागो.. बाहर देखो सूर्य की लालिमा को... वह अपने वक्त पर जाग चुका है.. अब हमारी बारी है सूर्य के जैसा तपने और चमकने की..

2021 13 Nov

Image
लक्ष्यों का न होना जीवन को असंगत बना देता है.. जब तक लक्ष्य नहीं होते तब तक हम वक्त को बस आवारगी में खर्च करते रहते हैं, इसलिए एकबार जब लक्ष्य निर्धारित हो जाते हैं.. तो उन्हें प्राप्त करने लिए जिन्दगी को नई दिशा एवं उद्देश्य मिल जाती है..!!!

deadline ✨

Image
नवम्बर वाली इन मध्यम शीतल शामों से मेरा करीबी रिश्ता रहा है.. कभी-कभी लोगों से ज्यादा हम उस समय की वातावरण को मिस कर रहे होते हैं.. जिसकी कसक आज़ भी हमारे दिलों में अटकी हुई है... खैर लौटकर कुछ नहीं आता.. लोग तो बिल्कुल भी नहीं..!!

🌝

Image
रात्रि... मैं हताश हूँ और बेहोश भी। ऐसा लगता है कि सुबह से सीधे रात को ही मुझे खुद का ख्याल आता है..दिन भर मैं स्वयं से ही लापता रहता हूँ। आखिर इतनी व्यस्तता क्यूँ? ये महीना भी बीतने को हैं, यदि मैं खुद को स्वयं से तुलना करूँ तो मैं जहां था वहीं स्थायी हूँ।

sexy 👑✨

Image
😁

#yash #kgf

Image
याद कर बाहों में बाहें डालकर तेरा चलना, करू किसी लड़के का जिक्र तेरा जलना, कहां से लाए इतनी दरियादिली जाना, पहले मरहम लगाना फिर जख्म देकर जाना!!😌# reels #reelsinstagram #reelsvideo #reelsindia #holareels #reelsbrasil #reelsteady #instagramreels #reelsinsta #instareels #reelsofinstagram #music #bhfyp #tiktokindia #videoftheday #instareel #foryoupage #instafeeds #indianreels #bantiktokindia #viralreels #quarentenachallenge #reelsmemes #botaodabelezachallenge #tiktokbrasil #bestvideos #trendingvideo #reelinstagram

dairy thought

Image
कुछ पुरानी तारीखों पर नज़र फेरता हूं तो एहसास होता है कि आज के अपेक्षा वह वक्त सुकूनमय था, अब तो ज्यों ज्यों समय बीतते जा रहा है लोग पीछे छूटते जा रहे या फिर आगे निकलते जा रहे, वास्तव में परिवर्तन बहुत आवश्यक है, आखिर कब तक मैं एक मुहाने पर खड़ा लोगों का इंतज़ार करता रहूंगा। 🙇

dairy thought

Image
पिछले कुछ दिनों से मेरी दिनचर्या अत्यंत अव्यवस्थित चल रही है..किसी भी कार्य का कोई समय निर्धारित नहीं रहा..जैसा मन कहे जा रहा वैसा मैं किए जा रहा..परन्तु अब समय आ गया है कि मैं अपने मन को नियंत्रित कर ज़रूरी कामों पर ध्यान लगाकर उन्हें समयबद्ध फिनिश करूं...!!!

dairy thought ❤️

Image
आजकल के दौर में किसी व्यक्ति के बारे में कोई एक निश्चित राय नहीं बनानी चाहिए, क्योंकि लोग अलग-अलग जगह अलग-अलग लोगों से अलग-अलग तरह का व्यवहार करते हैं।

#dairy thought

मैं कभी भी तौर तरीके या अनुशासन से जीवन नहीं जिया,हालांकि कई दफा कोशिश की खुद को सरल,सौम्य बनाने की पर कभी बन नहीं पाया। मुझे हमेशा से बेफिक्री ही रास आई परन्तु अब ज्यों ज्यों जीवन की कठिनाइयों से बाफिक होते जा रहा हूं,तो एहसास हो रहा है कि जीवन में अनुशासित होना बेहद आवश्यक है।

#dairy thought

मैं बचपन से ही एक ऐसे परिवार और समाज में पला बढ़ा हूं जहां हम सभी को यही सिखाया गया कि "अच्छे से पढ़ लिख लो" तो कोई ढंग की नौकरी मिल जाएगी और इज्ज़त से चार पैसे कमाओगे।"तो ज़िंदगी शान से कटेगी..शायद इसीलिए हम मध्यम वर्ग वालों के लिए एक सरकारी नौकरी सबसे बेहतरीन विकल्प है।

instagram hashtag 2021

#Fat_india #_opc #sdowsofa_india #_choi #indianfotogrfychlub # Mobail_fotogrfy3 #_mpi #warld Fotografi_hb #india_pikshels #wc #fotografrs_ofa_india #indiadiaris #suttersofaindia #_tchoi #_m_o_i #nte_pdm #Mobile #fotografi #fotografr #fotॊfatheday #indianfotogrfy #fotogrfyrfaorlifae #indiafotogrfy #mobileclichks #  Fotografi_lwars #mpkerl_ofisiyl #ofisiyl_fotografrs_hb #fotogrfersteam @ofisiyl_fotografrs_hb @ofisiyl_foto_klekshn @ Fotografrsktim @ante_pandlm @mobi_grfer_ @mobail_fotografi_ @fotografi_isttm @nte_klik @nte_pdm @mobi_grfer_ @ful_foneogrfy @mobail_clichksh @ Cholourskofakindia @ Warld_fotografikhb @mobail_fotografi_ @art_ofa_mobails @fotografrs.  team @ true.colours.of.india @bobbyjoshii @ snapseed.in @_mobile_photography_ @photography_club__ @india_lens @world_photography_page @world_click @shuttersofindia @awsmsnap @enticing_gallery @india_pixelz @ photo_army16 @indianhubographers_ Reel hashtag.- #Fat_india #_opc #sdowsofa_india #_choi #indianfotogrfychlub # Mob...

New instagram viral hashtag 2021

Blogger hashtag .- #blog #blogger #love #fashion #instagram #instagood #follow #photography #like #style #bloggerstyle #lifestyle #travel #blogging #fashionblogger #beauty #photooftheday #life #influencer #food #bloggers #ootd #instadaily #bloggerlife #makeup #art #picoftheday #blogpost #o #bhfyp Food hashtag.- #Fat_india #_opc #sdowsofa_india #_choi #indianfotogrfychlub # Mobail_fotogrfy3 #_mpi #warld Fotografi_hb #india_pikshels #wc #fotografrs_ofa_india #indiadiaris #suttersofaindia #_tchoi #_m_o_i #nte_pdm #Mobile #fotografi #fotografr #fotॊfatheday #indianfotogrfy #fotogrfyrfaorlifae #indiafotogrfy #mobileclichks #  Fotografi_lwars #mpkerl_ofisiyl #ofisiyl_fotografrs_hb #fotogrfersteam @ofisiyl_fotografrs_hb @ofisiyl_foto_klekshn @ Fotografrsktim @ante_pandlm @mobi_grfer_ @mobail_fotografi_ @fotografi_isttm @nte_klik @nte_pdm @mobi_grfer_ @ful_foneogrfy @mobail_clichksh @ Cholourskofakindia @ Warld_fotografikhb @mobail_fotografi_ @art_ofa_mobails @fotografrs.  team @ true...

sad man

Image
बतौर शख्स अपने आप को समझदार स्थापित कर लेने का सबसे बड़ा नुकसान ये होता है कि सब आपसे समझदारी की उम्मीद करते है, आप समझदार हो सबकूछ भूल कर समझ गए होंगे...लेकिन दुःखद ये होता है कि बाद इसके पूरी क़ायनात में आपको समझने वाला कोई नही होता, कोई भी नहीं !! #bitturaja420

life 😶

Image
कुछ लोगों की लाइफ एकदम परफेक्ट होती है, एक अच्छी जॉब घर से थोड़ी दूरी पर और एक छोटी फ़ैमिली, भषण के नाम पर ज़िंदगी मे कोई रायता नही होता, सुबह से शाम तक जॉब फिर दोस्त और रात को फैमली...जो ख़ुदको चूतियापो से दूर रखते है इन जैसे लोगों के लिए परिवार सबसे अहमियत रखता है...ऐसे लोग कोई हाई क्लास सपने नही रखते ना लाइफ को लेकर बहुत ज्यादा प्रिडिक्टेबल होते है जो अभी है उसी में खुश होकर पूरी दिल से जीते है... ऐसे लोगों को देखकर अजीब सा सुकून मिलता मुझे !! #yashkasahv

wah b.sdk #corona

Image
कोरोना की मेहरबानी से 90% अंक पा जाने वाले झंटलुल्ले विद्यार्थी भी आजकल खूब मोटीवेशनल वीडियो बना के लोगों को जीने का सही रास्ता बता रहे हैं, वाह m*

#wakt

Image
प्रकृति हमें जो देती है बाद में सूद समेत वापिस भी लेती है औऱ हम प्रकृति को जो देते है वो भी हमें सूद के साथ वापिस कर देती है, हम इंसानों ने इस बात को कभी सिरियसली नही लिया, नतीजा पिछले कुछ वर्षों में यास और तौकते जैसे चक्रवाती तूफानों का बार-बार आना !! #yash kashav

Maan ki baat

Image
 मैं किसी के लिए नहीं लिखता । अपने लिए भी नहीं।मैं लिखता हूं क्योंकि मेरी अभिव्यक्ति का एकमात्र साधन है यह। मुझसे अपने मन की बातें बताई नहीं जाती। ऐसा नहीं है कि मेरे दोस्त नहीं या मैं किसी से बात नहीं करता। फिर भी मुझे लगता है कि मैं सबको धोखे में रखता हूं, सबसे बातें छुपाता हूं... >>>ऐसा भी नहीं कि मैं किसी से कुछ कहना नहीं चाहता। बस कह नहीं पाता ।मुझे लगता है कि अगर मैं अपने मन की हर बात किसी से कहने लगूं तो वह इंसान मुझसे नफ़रत करने लगेगा। और मुझे सबसे ज्यादा डर किसी अपने को खोने का ल ता है।

Baba Bullah sah ji #poetry

Image
  चढ़दे सूरज ढलदे देखे,  बुझदे दीवे बलदे देखे । हीरे दा कोइ मुल ना जाणे, खोटे सिक्के चलदे देखे । जिना दा न जग ते कोई, ओ वी पुत्तर पलदे देखे । उसदी रहमत दे नाल बंदे, पाणी उत्ते चलदे देखे । लोकी कैंदे दाल नइ गलदी,  मैं ते पत्थर गलदे देखे । जिन्हा ने कदर ना कीती रब दी, हथ खाली ओ मलदे देखे । कई पैरां तो नंगे फिरदे, सिर ते लभदे छावा... मैनु दाता सब कुछ दित्ता, क्यों ना शुकर मनावा...

#godda

Image
 #Fat_india #_opc #sdowsofa_india #_choi #indianfotogrfychlub # Mobail_fotogrfy3 #_mpi #warld Fotografi_hb #india_pikshels #wc #fotografrs_ofa_india #indiadiaris #suttersofaindia #_tchoi #_m_o_i #nte_pdm #Mobile #fotografi #fotografr #fotॊfatheday #indianfotogrfy #fotogrfyrfaorlifae #indiafotogrfy #mobileclichks # Fotografi_lwars #mpkerl_ofisiyl #ofisiyl_fotografrs_hb #fotogrfersteam @ofisiyl_fotografrs_hb @ofisiyl_foto_klekshn @ Fotografrsktim @ante_pandlm @mobi_grfer_ @mobail_fotografi_ @fotografi_isttm @nte_klik @nte_pdm @mobi_grfer_ @ful_foneogrfy @mobail_clichksh @ Cholourskofakindia @ Warld_fotografikhb @mobail_fotografi_ @art_ofa_mobails @fotografrs. team @ true.colours.of.india @bobbyjoshii @ snapseed.in @_mobile_photography_ @photography_club__ @india_lens @world_photography_page @world_click @shuttersofindia @awsmsnap @enticing_gallery @india_pixelz @ photo_army16 @indianhubographers_

Mahanat

Image
  #instadaily #likeforlikeback #girl #selfie #loveyourself #following #sad #lifestyle #likeback #photo #photooftheday #smile #yourself #video #repost #fashion #funny #comment #travel #covid #likesforlike #viralpost #bhfyp #thoughts #writer #youtube #dance #followme #beautiful #godda #jharkhand #hiala #panjab