dec 13 .lafz
जितनी भी लड़कियां ये पढ़ रही हैं न उनके लिए ये मैसेज हैं..यार देखिए जब जिंदगी में किसी रिश्ते में पहला थप्पड़,पहली गाली,पहली बार जलील किया जाए या सम्मान को ठेस पहुंचाया जाए तो उस दिन ये फैसला ले लो...ये मत सोचो कि तुम कैसे पलट कर जाओगी...क्योंकि श्रद्धा ने ये सोच लिया होता तो आज ये जिंदा होती...35 टुकड़ों में कटकर उसके बॉडीपार्ट्स जंगल में नही होते...कहीं देखा था उनके पिता जी के द्वारा थाने में शिकायत की गई थी कि..वो पच्चीस वर्ष की थी तब उन्हें पता चला कि वो आफताब के साथ रिलेशनशिप में और उसके साथ लिव-इन में जाना चाहती हैं...पिता ने उस शिकायत पत्र में भी लिखा था कि मैने मना किया दूसरे धर्म का लड़का था...तो श्रद्धा ने कहा था कि सुनिए...आपको मानना हैं तो मानिए...नही मानना हैं तो मत मानिए मैं पच्चीस की हो चुकी हूं..मुझे फैसला लेने का अधिकार हैं..वो दिल्ली चली गयी...बाद में आफताब उसे मारने पीटने लगा था...उसके पिता बताते हैं कि इस लड़कीं ने अपने माँ को बताया था..लेकिन वो हिम्मत नही कर पाई वापस जाने की..उसे लगता था कि शायद वो पलटकर किस मुंह से जाएगी...आफताब शायद उसे लाइफ में स्लीव बना कर रखता था...और लड़कीं रिश्ते में सिक्योर होना चाहती थी...कई बार हम शुरू में उतावलेपन में हदें पार करते हैं...लेकिन बाद में हमें realize होता हैं कि...हमें स्टेबिलिटी चाहिए...
पहला थप्पड़,पहली गाली,पहली गलती...learn how to say it... आप लड़ नही सकते लेकिन बताइये दोस्तो को,अपनो को...लिखिए सोशल मीडिया पर बताइये सभी को की वैसी गलती मत कीजिये जैसे श्रद्धा ने की जिंदगी हमेशा दूसरा मौका देती हैं...जिंदगी बहुत कीमती हैं...😊😊
आजतक आप सभी ने देखा हैं किसी अल्पसंख्यक समुदाय के लड़कियों को किसी बहुसंख्यक समुदाय के लड़को के साथ लिव-इन में?? ...
1-2 अपवाद की तो बात ही मत कीजियेगा...अभी भी लड़कियों को इन मुद्दों से सीख लेनी चाहिए..लेकिन नही इन लड़कियों को तो प्यार का भूत सवार हुआ रहता हैं
Comments
Post a Comment
thanks god blas you