Posts

Showing posts from 2023

3 तीगरे 🪐

Image
हम आपको हर मनुष्य जीवन के उन तीन दोस्तों के बारे में बताएंगे जो जिंदगी भर हमारा साथ देते हैं लेकिन दो मित्र ऐसे होते हैं जो एक तय समयनुसार हमारा साथ छोड़ देते हैं लेकिन एक मित्र ऐसा होता है जो हमारा साथ हर जन्म में देता है। वही ऐसा दोस्त होता है जो हमारी जिंदगी को अच्छा और बुरा भी बनाता है। हम सभी एक ऐसी जिंदगी जी रहे हैं जिसका कोई मतलब ही नहीं है। अगर हर व्यक्ति कभी गहराई से अपने जीवन के बारे में सोचे तो उसे इस बात का एहसास जरूर होगा की, “ये जीवन कैसा है, सारी जिंदगी उन चीजों में बीता देना जिनका एक समय बाद कोई मोल ही नही रहता, ऐसी चीजों के पीछे भागना जो कहीं ना कहीं हमारे दुखों का ही कारण बनती है।” जिंदगी मिली है तो उसे जीना भी जरूरी है लेकिन आज का मनुष्य लालच, लोभ, छल, ईर्ष्या, घृणा, घमंड इन सब चीजों से भर गया है। जिसकी वजह से उसका जीवन दुःख से भरा हुवा है। आज आप जिसे भी देखो वो किसी ना तकलीफ में है, ऐसे बहुत की कम लोग आपको मिलेंगे जो यह कह सकें की वो इस जीवन में बहुत सुखी हैं। ये कहानी में एक व्यक्ति को माध्यम बना कर बता रहा हूं लेकिन जिन तीन मित्रों की बात हो रही है वो हम सभी क...

संघर्षरत➗

Image
तुम्हें क्या लगता है? आसान होता है, इतनी सारी असफलताओं के बाद मुस्कुराना.. हाॅं मानतें हैं, कमी रह गई होगी.. पर जब कई रातों की अधूरी नींद सवाल करने लगे तब उसका क्या, जब आपके कई दोस्त बिछड़ गए हो उसका क्या? जब भविष्य की चिंता से आपका सूरत-ए-हाल बदल गया हो उसका क्या? लड़कों को चिंता बिना नौकरी के रह नहीं सकते वर्ना समाज क्या कहेगा ? लड़कियों को फिक्र खुद को साबित नहीं कर पाये तो, इस बात का मलाल ताउम्र रहेगा । ये कहना बहुत आसान है कि मेहनत नहीं कर रहा होगा, कभी मेहनत से एक साल गुजार कर तो देखो, कभी असफलता का थप्पड़ खा कर तो देखो, फिर ये कहते हुए जँचोगे तुम कि, मेहनत नहीं कर रहा होगा। ऐसा भी होता है कि शीशे के सामनें भी, खड़ा नहीं रहा जाता, वो शीशा चिढ़ाता है और कहता है , ओ असफल इंसान कैसे हो? दिमाग लथपथ सा पड़ा है, दिल जख्मी बड़ा है, वक्त के थपेड़ो ने शरीर को भी छलनीं किया है । पर इतना टूटनें के बाद भी उम्मीद की एक किरण जिंदा है, हार न माननें वालों के आगे तो मुश्किलें भी शर्मिंदा हैं। कुछ परिणाम हमें  असफल नहीं ठहरा सकते, न - काबिलियत का ठप्पा हम पर नहीं लगा सकते, गौर कर त...

वक्त ⏳

Image
कोई आप को सुन लेता है इसमे आप की अच्छाई से कहीं ज्यादा उसकी नेकी है आप की कही हर एक बात उसके मन तक पहुँचती है और कभी कभी बिना कहे भी और वह भी बिना किसी संबंध के बिना स्वार्थ के जानते हो यह क्या है.. एक कला और किसी को समझना उस कला की खूबसूरती..  अगर कोई तुम्हारे पास ऐसा इंसान है उसका ख्याल रखो कभी मत खोना क्योंकि वे लोग जो सही मायने में जीना सिखाते हैं हमें समझते हैं उनकी उम्र कम होती है 🙃

हर बात भूल जाता हूं

Image
कई बार लगा मैंने तुम्हे भुला दिया है लेकिन नहीं.. यह मुझ से हो ही नहीं पाता है... मैं तुम्हे भुला ही नहीं पाता और तुम हो कि.. किसी न किसी वजह से याद आती रही हो हमेशा.. कभी नाम तो कभी तुम से जुड़ी चीजों की वजह से मैं तुम्हे इस तरह से ठुस कर बैठ गया हूँ कि तुम्हे खुद से निकाल ही नहीं पाता.. यह बिल्कुल ऐसा है जैसे कोई चीज मैंने पकड़ कर रखी हुई है और छोड़ने पर तक़लीफ़ मुझे होती है बहुत तक़लीफ़ जब भी कुछ लिखने की कोशिश करता हूँ मेरे शब्द तुम्हारी याद का एक टुकड़ा पकड़ कर बैठ जाते हैं... सुन रही हो न तुम.. मेरा मन तुम्हारी और भागने लगता है मेरी धड़कने शोर करने लगती हैं बहुत शोर !!  🙃 

भरोसा 🥲

Image
मुद्दतों बाद हुआ था मुझे भरोसा किसी पर, फिर ये साबित हुआ के कोई भरोसे के काबिल नहीं ! पहले जो अपने थे अब उनके लफ्ज बता रहे कि वो अब अपने नही रहे। दुनीयाँ का वसूल है जिसके लिए आप सब कुछ हारने के लिए तैयार रहोगे वो एक दिन आपको ये महसूस करा देंगा की तुम कितने बड़े बेवकूफ थे। सब कुछ सब के हिस्से में नही देना चाहिए। कभी खुद के लिए नही जिया हमेशा दूसरों की मदद के लिए आगे रहे। जब अपनी बारी आई तो कोई मदद नही कर रहा। किस्मत भी ऐसी लेकर आये है जहाँ से कोई source दिखता है वहा से भी वो दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो जाते है। ऐसा ही रहा तो किसी रोज़ ये हँसता हुआ लड़का बन्द कमरे में गुम हो जाएगा।सच बता रहा मेरी जगह पर कोई और होता तो वो अब तक गुज़र गया होता। Life में इतनी परेशानी है कि किस किस को सही करे इस असमंजस में हर एक पहर यूँही खाली गुज़र रहा। दुसरो के लिए हौसला बनना बहुत ही आसान है पर अपने लिए हौसला ढूँढना बहुत ही मुश्किल। जब इंसान पैसो से लाचार हो जाता है तो उसकी कोई इज़्ज़त नही रहती कोई ढंग से बात तक नही करता। सब बेइज़त कर के जाते है और क्यों ना करे पैसा चीज़ ही ऐसी है। सुना था पैसा हो तो इज़्...

उम्र 24 का

Image
24  साल उम्र समाप्त होने के बाद समझ आया है कि जीवन में सबसे ज्यादा जरूरी पैसा है। ना दोस्त, ना परिवार, ना घर, ना द्वार, कोई भी ज्यादा जरूरी नहीं है पैसे के सामने। पहले मैं सोचता था कि पहाड़ तोड़ दूंगा, आसमान चीर दूंगा, यह कर दूंगा वह कर दूंगा लेकिन जैसे-जैसे उम्र बीताता गया  सब कुछ कठिन सा लगने लगा। जिंदगी बड़ा ही अजीब अजीब इम्तिहान लेती है। फिर एक वक्त के बाद समझ में आया कि जीवन में कुछ करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है और वही मेहनत मैंने अपनी जिंदगी में कभी कि नहीं। और उसी का नतीजा आज भुगत रहा हूं कि आज हमारे पास न कोई ढंग का काम है ना हमारे पास ढंग के पैसे हैं। इस उम्र में पढ़ने का भी दिल करता है तो पढ़ नहीं पाता। जीवन के इस मोड़ पर खड़ा हूं कि समझ में नहीं आ रहा है कि इस गली में जाऊं या उस गली में जाऊं,अब तो बस श्रीराम का ही भरोसा है ख़ैर देखते हैं आगे कहां तक जा पाते हैं या जी पाते हैं,🙃 यश केशव 🍃

tu na hoti to .

Image
कुछ दर्द ऐसे भी होते हैं जिनकी आवाज नहीं होती, कुछ सुख ऐसे भी होते है जिनकी खुशी नहीं होती। खुशी देती है मंजिलें पर रास्ते दर्द भरे होते है। इसलिए किसी की ख्वाहिशें पूरी नहीं होती। कुछ छू लेते है आसमान पंछी बनकर और किसी के हौसलो में उड़ान नहीं होती। चाँद के पास चाँदनी तो है लेकिन रोशनी ज्यादा चमकदार नहीं होती। फूलो के पास खूबसूरती तो है लेकिन ज्यादा दिनों की मेहमान नहीं होती। इंतजार करती है कामयाबी पर उस तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं होती। इसलिए कामयाबी हर किसी के पास नहीं होती। कुछ पहुंच जाते है क़ामयाबी तक भंवरा बनकर और किसी की कामयाबी किस्मत को स्वीकार नहीं होती। उड़ने की ताकत पतंगों के पास भी होती है, लेकिन काबलियत उसका सबसे बड़ा हथियार होती है। किस्मत भी देती है साथ हमारा, पर सबको अपने हुनर की पहचान नहीं होती। कुछ तोड़ देते है किस्मत की जंजीरें हथौड़ा बनकर, और किसी के पास किस्मत से लड़ने की ताकत नहीं होती। कुछ दर्द ऐसे भी होते हैं जिनकी आवाज नहीं होती, कुछ सुख ऐसे भी होते है जिनकी खुशी नहीं होती।

वो राते वो बाते 🚬

Image
आज फिर बैठा था उन्ही पुरानी यादों के साथ... वही शाम, वही इयरफोन में हमारे favorite गाने... वही रूम... ना-ना रूम  वो नहीं... अब ये गली मोहल्ले का प्यार नसीब कहाँ, मैंने शहर जो बदल दिया... वो शहर जहाँ मैं अपने आप को ही छोड़ आया... अब जब भी वहाँ जाता हूँ तो वहाँ के सड़को पे ख़ुद को बिखरा हुआ पाता हूँ... मानो वो मुझसे कहती हो कि अब तो ले चलो अब कुछ नहीं है यहाँ...   मगर जो छूट जाए वो दोबारा हासिल कहाँ होता है... मैंने भी छोड़ दिया ख़ुद को वहीं... लोग सच कहते हैं कि वक्त बीत जाए तो लौट के नहीं आता... मगर हम दोनो ने कभी ये बात मानी ही कहाँ..? वैसे ये गलत भी नहीं था... किसे पता था कि ये बितने वाला वक्त इतनी जल्दी बीत जाएगा... आज फिर से बैठा हूँ उन्हीं यादों के साथ कुछ हँसा रहीं है तो कुछ बहुत रूला भी रहीं है... हाँ बेशक तुमने कोई कसर नहीं छोड़ी थी मुझे रूलाने में, मगर तुम्हारी दी हुई हँसी भी ऐसी थी कि दुबारा मिली ही नहीं... खुश रहता हूँ... हँसता भी हूँ... मगर वो हँसी जो तुम्हारे साथ कि थी वो तो ना जाने कहाँ चली गई... हाँ लोग अभी भी कायल हैं मेरी मुस्कान के, मगर वो हँसी अल...

wakt. 9:⁰⁰

Image
जैसे जैसे वक्त गुजरता जा रहा है वैसे वैसे मेरे बैग में से बहुत सी चीज़े कम होती जा रही है जो कभी तुम्हारे होने का अहसास दिलाती थी मुझे।पहले जैसे तुम्हारे खत, तस्वीर और कुछ फूल साथ में होते थे और आजकल वस्तिकवता में बस दवाइयाँ और जिम्मेदारियाँ ही होती है  5और आज में सत्य से भाग नहीं सकता मुझे ये स्वीकार करना ही होगा की मैं आज अकेला खड़ा हूँ। खैर शायद ज़िंदगी में वो ही कुछ पल सुकून के थे जब तुम साथ थी .....✍️

dard . 3.0

Image
मैंने अपनी आधी उम्र अकेले एवम बेरोजगारी में व्यतीत करदी। पढ़ाई लिखाई के नाम पर खिलवाड़ किया।  अब जीवन में अतीत के अफ़सोस बहुत हैं। ना जेब में पैसा है, ना कोई मित्र है ना कोई प्रेमिका ही। अकेले ही घुटता रहता हूं कमरे में। किसे सुनाएं अपना दर्द कौन सुनेगा कोई है भी हमारा ..........