Posts

Showing posts from September, 2018

सफर

Image
वो लम्हें जो मेरी ज़िंदगी के अनमोल पल बन गये, वो लम्हें जो मेरे गुज़रे हुये कल बन गये, काश इन लम्हों को मैं फिर से जी पाता, वो लम्हें जो मेरी नम आँखो के जल बन गये. आँखों में सपने औ...

मेरी छोटी सी उम्र की कहानी

Image
मेहनत से मिली जो शोहरत  वो कभी लूटाई ना गयी मुफ्त में मिल गयी जो कद्र वो फिर कभी कमाई ना गयी जिन्हें आजमाया वे ढह गयी जिंदा है वो शख्शियत  जो कभी आजमाई ना गयी उल्फत में रस्मो ...

दर्द का मारा हूँ

Image
बेकरारी का मारा हूं कुछ इस कदर  दिन गुज़रते हैं पर लम्हा दर लम्हा दर नाउम्मीदी ने दिल में है घर कर लिया कैसे होती है पूछो ना अब रहगुज़र  खुद को बर्बाद करने की साजिश रची और भरो...

मेरी जिंदगी तो नहीं

Image
इन अंधेरों में मुझे एक रौशनी सी दिखती है… कहीं ये मेरी ज़िन्दगी तो नहीं! जैसे वादियों में शामिल कोई नमी सी दिखती है… कहीं ये मेरी ज़िन्दगी तो नहीं! में तन्हां बैठा हूँ, किसी पेड...

Nager

Image
उसी पे नजर रखता हूं मैं अपने दिल में सिर्फ उसी का घर रखता हूँ यूँ तो ठिकाना नही है जिंदगी का मगर फिर भी मैं हसीं ख़्वाबों का शजर रखता हूँ मुझे देख कर झुका ले वो भी अपनी पलके, मैं ...

शिकायत

Image
मेरी आँखों से मुझको ये शिकायत है बेवजह क्यूँ इन को छलकने की आदत है तब आँखें कहती है मुझसे...! तेरे दिल से बडा गहरा मेरा नाता है...! मेरी वजह से हि तू सब देख पाता है...! मेरे वजूद से तेरी जिंदगी का रोशन सबेरा है, नहीं तो तेरा जिवन सिर्फ रातों का अंधेरा है, तुझे मंजिल का हर रास्ता मैंने दिखाया है राह की हर ठोकरों से तुझे बचाया है, जिस मोहब्बत के तू हसीन नज्में लिखता है उस मोहब्बत को भी मैंने तेरे दिल से मिलाया है तेरी जिंदगी में मैनें हर पल तेरा साथ निभाया है हर गम और खुशि में मैनें तेरे लिए ही तो आँसू बहाया है 😢😢

Ankhya tari

Image
आँखे तेरी भी नम हो  पर मुझसे कम हो दिल तेरा भी टूटे  पर गम जो मिले  मुझसे कम हो तू भूल जाये किसी को  पर मैं ना भुला पाऊंगा जिस शिद्दत से चाहा था  तुझको उसी शिद्दत से चाहुँगा ना ...
Image
मैं फिर आऊंगा वो बन कर जो तुम्हें अच्छा लगे तुम्हारे पास रहे मैं तुम्हारी पीर, तुम्हारा दर्द तुम्हारा खालीपन समेट कर जा रहा हूं जमीं के पार कि इस बार न मेरी जात अलग होगी न मेरा रंग न औकात न जुबान न हैसियत न शान न रोज़गार की फिक्र न होगा मेरी तकदीर की नाका मियों का जिक्र इस बार मैं तुम्हारे हालात में आऊंगा अपनी औकात में आऊंगा तकलीफ की तहों से निकाल लाऊंगा पूरी जिन्दगी तुम पे लुटाऊगा #बिटटु

fariyaad

Image
मैं हरदम तुझे याद करता रब से बस यही फरियाद करता की कास उस दिन मैं तेरी छाया बन तेरी साथ चलता....... जहाँ तू जाती, मुझे साथ ले जाती..... खूब हँसती गाती, खुसी से उल्लास मनाती... पर यह भी हो न सका, मैं तेरा बन न सका, तू ने तो मेरा साथ छोड़ दिया, मेरी जीवन का पथ मोड़ दिया...... पर जब तुम हमें छोड़ चले गए, मैं और मेरी तन्हाई सो गए... फिर जब उठे हम, तेरी यादों में बस खो गए हम..... अब भी तुझे याद करता हूँ, रब से यही फरियाद करता हूँ... काश तू मिल जाये मुझे फिर से, जिंदगी खिल जाये मेरी फिर से.. तेरी इंतजार में अब तक कुँवारा बैठ हूँ, कास तू मिल जाये मुझे फिर से यही सोचता हूँ....... यहीं गीत अब समाप्त कर रहा हूँ, कुछ कहना है तुझे बस यही फरियाद कर रहा हूँ.....

Ham dakhta rah gaye

Image
कुछ किस्से सुने,  कुछ अनसुने रह गए । कुछ बातें कही,  कुछ अनकही रह गयी । कुछ सपने पूरे हुए,  कुछ अधूरे रह गए । कभी खुशी इतनी मिली  हम पागल से देखते रह गए , पलक झपकते ही इतना गम मिला , ...

Ek din

Image
एक दिन तुम मुझे भी भुला दोगे जैसे लोग बीते हुए कल को भूल जाते हैं आवश्यकता पूरी हो जाने पर उपकार भूल जाते हैं जवान होते ही माँ बाप का त्याग भूल जाते हैं भाई बहनों का दुलार भूल ...

मै हैवान हूँ

Image
इंसान के नाम पे मैं हैवान हूँ मैं हैरान हूँ हताश हूँ ज़िंदा लाश हूँ अल्फ़ाज़ ही नही क्या बताऊँ क्या सुनाऊँ मैं तो बस मतलबी हूँ मक्कार हूँ दुनिया के लिए एक बड़ा सा धिककार हूँ मैं एक इंसान हूँ मैं घबरा चूका हूँ मैं टूट चुका हूँ दुनिया की हयात से मैं भूल चूका हूँ मैं इंसान हूँ या इंसान के नाम पे ज़िंदा लाश हूँ  कोई मुझे ऐनक से देख रहा है कोई मुझे अँगूठी से पहचान रहा है मेरा कोई मोल नही मुझे तो दुनिया बाँट रहा है अंग अंग में काट रहा है मैं एक इंसान हूँ मैं बहक चूका हूँ मैं सहक चूका हूँ मैं एक इंसान हूँ या इंसान के नाम पे एक ज़िंदा लाश हूँ ज़िंदगी की हरकतों से बड़ा मौन हूँ मैं ज़िंदा हूँ मै सचमुच ही ज़िंदा हूँ या इंसान के नाम में एक ज़िंदा लाश हूँ या फिर मैं कौन हूँ सचमुच मैं बड़ा ही मौन हूँ

छोड़ दिया

Image
जा ही रहे हो छोड़ के तो जाते जाते एक काम कर जाना पिछले हसीन मुलाकातों को मुझे तुम लौटा जाना थोड़ी से फितरत मेरी ले जाना सब तुम से करलेंगे प्यार मेरी नासमझी ले जाना मेरे सपनों से तुम  अपनी छवि ले जाना बिछड़ रहे हो मुझसे तो  मेरी ये कहानी भी ले जाना एक काम और कर जाना जाते जाते लोगो के सामने आँखों मे पानी ले जाना और बेवफाई का इल्जाम मुझे दे जाना इल्ज़ाम दे जाना।

दिवानी

Image
अक्सर उन्हीं राहों से गुजरती रही जिंदगी, जिन राहों पर अपना आशियाना न था। याद भी आती रही तो उसी शख्स की, जो कभी भी अपना दीवाना न था। भटकते रहे तमाम उम्र उन्हीं गलियों में, जिनम...

मेरे हो जाते

Image
मुश्किलों से हमेशा भाग सा जाना मेरा ‎शायद तुमको खो देने का एक डर था ‎हर वक़्त जाना तुम हमारे नहीं हो फिर भी चाहना तुमको वक़्त बेवक्त था हर बार सोचा हर बार चाहा पर तुमसे दूर ह...

दीदार करा दो

Image
मेरे चांद का मुझे दीदार करा दो........! कई दिनों से मैंने उसे देखा ही नहीं, आज फलक से उसे जमी पे उतार दो........! राहत-ए-जिंदगी मेरी उससे ही है, मेरी जिंदगी को मेरे पास बुला दो........! तरस गया हूं सुन...

Har jana

Image
हजारो बार हार जाना  जीतने का हौसला न छोङना  सफलता का अध्याय लिखने को  एक बार फिर से प्रयत्न करना  घोर निराशा की घटा छाए  जीवन में चाहे अन्धकार भर जाए  जीवन है संग्राम युद्ध ...

Linkd

https://www.linkedin.com/in/bittu-kumar -357483153

Bittu raja👑

बादल के टुकड़े हैं इतने धरती पे प्यासे हैं कितने जिस्म तो बस एक मिला है पाया अंदर रूप हैं कितने ढ़ाई अक्षर प्रेम का पढ़के रह गए तन्हा ही कितने हैरां हूं मैं गिनते-गिनते आईने में तस्वीर हैं कितने एक सिलसिला सा चल रहा है दिल आंसुओं में गल रहा है कभी झांककर देखा अपने अंदर हर तरफ वहां कुछ जल रहा है आग लगी है रूह के धागे में जिस्म मोम सा पिघल रहा है बहुत साफ है मन का आईना आंसुओं से जब वो धुल रहा है रातभर जिसने मुझे याद किया वो दिखा तो कुछ न बात किया आज भी उसने बड़ी खामोशी से जाने क्या-क्या फरियाद किया टिमटिमाती हुई दो आंखों से कुछ सितारों को बर्बाद किया बांधकर हमसे अपने दिल को उसने हमको आजाद किया

Tari barrrat

Image
ऐ दोसत वो रात दर्द और सितम की रात होगी, जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी, उठ जाता हु मैं ये सोचकर नींद से अक्सर, के एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी….. हमे तो अब भी वो गुज़रा ज़माना याद आता है, तुम्हे भी क्या कभी कोई दीवाना याद आता है, हवाए तेज़ थी बारिश भी थी तूफान भी था लेकिन तेरा ऐसे में भी वादा निभाना याद आता है. अगर यूँ ही यह दिल सताता रहेगा, तो इक दिन मेरा जी ही जाता रहेगा… मई जाता हूँ दिल को तेरे पास छ्चोड़े, यह मेरी याद तुझको दिलाता रहेगा.