मेरे हो जाते
मुश्किलों से हमेशा भाग सा जाना मेरा
शायद तुमको खो देने का एक डर था
हर वक़्त जाना तुम हमारे नहीं हो
फिर भी चाहना तुमको वक़्त बेवक्त था
हर बार सोचा हर बार चाहा
पर तुमसे दूर हो जाना बड़ा ही सख्त था
ये क्या हैं ? ये क्यों है ? ये खत्म क्यों नहीं होता ?
इसे जानने के लिए खुद में झाका बखूबी
पर मिला नहीं कुछ शायद तू रब था
अब बताऊं मै कैसे ए मेरे जिंदगी
तू मेरे लिए हर खुशी की वजह था
माना कि तुझमें कुछ पाया नहीं अलग
पर फिर भी इस दिल ने चुना तुझे ही हर वक़्त था
मै क्या आज बोलू इन लफ्जो को खोलो
खामोशी से कुछ पल तेरे बाहों में सो लू
ये यादे ये लम्हे ही रहेंगे हमेशा
तुझे तो हैं छोड़ना ये मेरे लिए एक बुरा सच था
बहुत कुछ उमीदे बहुत कुछ चाहते
वो तेरे बिना ना रह पाने की आदतें
ना जाने कैसे कटेगी वो रात
अधुरा सा सबकुछ अधूरी सी मुलाकातें
काश! मेरे जिंदगी तुम हमेशा को मेरे हो जाते।
Comments
Post a Comment
thanks god blas you