मै हैवान हूँ
इंसान के नाम पे मैं हैवान हूँ
मैं हैरान हूँ हताश हूँ ज़िंदा लाश हूँ
अल्फ़ाज़ ही नही क्या बताऊँ क्या सुनाऊँ
मैं तो बस मतलबी हूँ मक्कार हूँ
दुनिया के लिए एक बड़ा सा धिककार हूँ
मैं एक इंसान हूँ मैं घबरा चूका हूँ मैं टूट चुका हूँ
दुनिया की हयात से मैं भूल चूका हूँ
मैं इंसान हूँ या इंसान के नाम पे ज़िंदा लाश हूँ
मैं हैरान हूँ हताश हूँ ज़िंदा लाश हूँ
अल्फ़ाज़ ही नही क्या बताऊँ क्या सुनाऊँ
मैं तो बस मतलबी हूँ मक्कार हूँ
दुनिया के लिए एक बड़ा सा धिककार हूँ
मैं एक इंसान हूँ मैं घबरा चूका हूँ मैं टूट चुका हूँ
दुनिया की हयात से मैं भूल चूका हूँ
मैं इंसान हूँ या इंसान के नाम पे ज़िंदा लाश हूँ
कोई मुझे ऐनक से देख रहा है
कोई मुझे अँगूठी से पहचान रहा है
मेरा कोई मोल नही मुझे तो दुनिया
बाँट रहा है अंग अंग में काट रहा है
मैं एक इंसान हूँ मैं बहक चूका हूँ
मैं सहक चूका हूँ मैं एक इंसान हूँ
या इंसान के नाम पे एक ज़िंदा लाश हूँ
ज़िंदगी की हरकतों से बड़ा मौन हूँ
मैं ज़िंदा हूँ मै सचमुच ही ज़िंदा हूँ
या इंसान के नाम में एक ज़िंदा लाश हूँ
या फिर मैं कौन हूँ सचमुच मैं बड़ा ही मौन हूँ
कोई मुझे अँगूठी से पहचान रहा है
मेरा कोई मोल नही मुझे तो दुनिया
बाँट रहा है अंग अंग में काट रहा है
मैं एक इंसान हूँ मैं बहक चूका हूँ
मैं सहक चूका हूँ मैं एक इंसान हूँ
या इंसान के नाम पे एक ज़िंदा लाश हूँ
ज़िंदगी की हरकतों से बड़ा मौन हूँ
मैं ज़िंदा हूँ मै सचमुच ही ज़िंदा हूँ
या इंसान के नाम में एक ज़िंदा लाश हूँ
या फिर मैं कौन हूँ सचमुच मैं बड़ा ही मौन हूँ
Comments
Post a Comment
thanks god blas you